February 22, 2025

शार्ट सर्किट से गाड़ी में लगी आग, चालक बाल-बाल बचा

0
100
Spread the love

Faridabad News, 22 Oct 2019 : शार्ट सर्किट से एक कार में अचानक आग लग गई। आग के भयंकर रुप लेने से पूर्व ही चालक बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। बाद इसकी सूचना फायरबिग्रेड दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-2 निवासी राजेश रावत सोमवार रात आठ बजे वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर गांव बहबलपुर से सेक्टर-2 अपने निवास आ रहे थे तो थाना सदर बल्लभगढ़ के समीप आईएमटी फरीदाबाद में अचानक चलती गाड़ी आग लग गई, इसकी जानकारी उन्हें तो लगी नहीं, लेकिन पीछे से आ रहे डा. संजय नामक व्यक्ति को लगी तो उन्होंने तुरंत उनकी गाड़ी रुकवाई और उन्हें उतरने को कहा, जैसे ही राजेश रावत कार से उतरे, तभी आग ने भयंकर रुप ले ली। गनीमत रही कि समय रहते चालक बाहर निकल गया, अन्यथा थोडी देरी होने पर कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। गौरतलब है कि राजेश रावत क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के प्रधान के अलावा चौकस सिक्योरिटी प्रा0 लि0 के निदेशक भी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *