पंजाब दे शेरा मेले में दिखा रहे हैं हैरतअंगेज करतब

0
712
Spread the love
Spread the love

सूरजकुंड, 27 मार्च। एक लोहे के रिंग से एक साथ तीन आदमियों का निकलना, आदमी के सिर पर मटका धरकर उसके ऊपर एक और खिलाड़ी का खड़ा होना आदि करतब देखकर दर्शक दंग रह जाते हैं। यह हैरतअंगेज कारनामें दिखाने की टीम आई है पंजाब के जिला फिरोजपुर से, जिसे उत्तरी भारत सांस्कृतिक जोनल विभाग ने खासतौर से इस मेले के लिए बुलाया गया है।

टीम लीडर जोरा सिंह ने बताया कि पंजाब के होला मोहल्ला, गुरू पर्व आदि अवसरों पर ये अपने करतब दिखाते रहते हैं। इन कारनामों को दिखाने के लिए उन्हें कड़ा शारीरिक अभ्यास, संयम, धैर्य और तरकीब सीखनी होती हैं। उन्होंने बताया कि एक लोहे के सरिए को गले व पेट से लगाकर दो खिलाड़ी मोड़ देते हैं। आदमी भागकर रिंग में से दूसरी तरफ निकल जाता है। जोरा सिंह ने बताया कि दर्शक उनके करतब देखने के लिए खड़े हो जाते हैं और समाप्त होने पर ईनाम देकर या तालियां बजाकर उनकी हौंसला अफजाई करते हैं। जोरा सिंह की टीम में बीकासिंह, मेजरसिंह, मिंदरसिंह, सतनाम, जस्सी, सोढ़ीराम व मैंदा शामिल है। ये पंजाब के खिलाड़ी सूरजकुंड मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here