Faridabad News, 07 Jan 2019 : श्री जी एंटरटेनमेंट के द्वारा प्रेसवार्ता में कैलेंडर 2019 का पहला एडिशन लांच किया गया। साथ ही नई संस्था ग्रेट इंडियन्स (Religion of Humanity) का जोकि एक सामाजिक स्तर पर जरूरतमंद लोगों के लिए देशभर में कार्य करेगी। कैलेंडर के आयोजक गौरव सिंगला ने प्रेस वार्ता में बताया कि देश के प्रदेशो से हर पेज पर महिला मॉडलो को जगह देकर लांच किया गया है और गौरव सिंगला ने बताया कि कैलेंडर लॉन्चिंग के समय मशहूर टैटू आर्टिस्ट एवं पूर्व राष्ट्रीय हाकी प्लेयर अनु चौधरी, अंजली शर्मा, नेहा पाथरे, मोनिका भंडारी, बुशरा खान मौजूद रही और यह कैलेंडर बॉलीवुड के कलाकारों, फिल्म डायरेक्टरस, प्रोड्यूसर्स के पास भी भेज जाएगा।
डायरेक्टर गौरव सिंगला श्री जी एंटरटेंमेंट के कई सौंदर्य प्रतियोगिताऔं का कई राज्यों में सफल आयोजन कर चुके है। शो से निकले बच्चे कर रहे इंटरनेशन लेवल पर काम बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू से सीखा प्रोडक्शन का काम बॉलीवुड में फिल्म अभिनेता महेश बाबू व आयुष्मान खुराना की फिल्म मे किया काम। फरीदाबाद मे फीयर ट्रुथ ऑफ सोसाइटी वेब सीरीज़ की शुरुआत कर रहे।
अनु चौधरी ने कहा कि ज्यादातर फैशन शो में देखा गया जज को दरकिनार कर शो के फाइनलिस्ट पहले ही चुन लिए जाते है, जबकि श्री जी एंटरटेनमेंट में ऐसा नहीं होता है। इसमें केवल जज की बात मानी जाती है।