श्री कुंजी बंसल ने किया माता पथवारी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

0
667
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद के ऐतिहासिक माता पथवारी मंदिर में श्री कुन्जी बंसल (हलवाई) द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हरियाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने शामिल होकर माता पथवारी से आर्शीवाद लिया और क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बलजीत कौशिक ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से हिस्सा लेने से मनुष्य को मानिसक व आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है इसलिए मनुष्य को अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रभु की अराधना के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में सुख-समृद्धि का आगमन होता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को ऐसे आयोजन में अपनी भागेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने श्री कुंजी बंसल जी द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए उनकी प्रशंसा की और भंडारे में आए लोगों से उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर संजय, कपिल, पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार, मनोज बंसल, कर्मबीर खटाना, मेहरचंद पाराशर, अजय शर्मा, अंजू रावत, आशीष पहलवान, दीपक भारद्वाज एवं लक्ष्मण भुर्जी सहित क्षेत्र के मौजिज लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here