Faridabad News : राजस्थान एसोसिएशन द्वारा संचालित सेक्टर-14 रेडक्रॉस भवन में मंद बुद्धि बच्चों के स्कूल में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बहुत धूमधाम और पूरी भक्ति भाव से मनाया गया, जिसमें बच्चे रंगबिरंगे परिधानों में आकषण नजर आए । सबसे पहले कान्हा जी आरती तथा कान्हा जी को झूले पर झूलाया गया मक्खन मिश्री का भोग लगाया गया। उसके बाद स्पेशल बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा मे विभिन् तरह के कार्यक्रमो का मंचन किया। जिसे आए हुए सभी लोगों ने काफी पसंद किया। इस मौके पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम मे एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बजाज ने बच्चों को हौसला अफजाई करते हुए मंद बुद्धि बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। वहीं अपने संबोधन में कहा ये दिव्यांग बच्चे हमारे परिवार का एक हिस्सा है। इनके बीच खुशियां बांटने से जो खुशी मिलती है वो कही नहीं मिल सकती। इससे बड़ा नेक कार्य और कोई नहीं हो सकता। सेंटर के चेयरमैन एस पी अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल मधुसूदन लड्डा मनोज रूंगटा गौतम चौधरी रमेश झवर और स्कूल की प्रिन्सिपल वंदना मैडम के साथ पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद था।