श्री सिद्धदाता आश्रम की ओर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेटे जरूरतमंदों को दिए कंबल

0
1045
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम ने जिला पुलिस के सहयोग से रात को खुले में लेटे जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए। आश्रम के सेवादारों एवं पुलिस के जवानों ने ढूंढ ढूंढ कर जरूरतमंदों को कंबल दिए।

श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज एवं जिला पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आश्रम सेवादारों और अनखीर पुलिस चौकी के जवानों ने रात में लोगों को कंबल बांटे। टीम ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर प्लेटफॉर्म और बरामदे में ठिठुर रहे लोगों को कंबल ओढ़ाए और उनकी सलामती की प्रार्थना की। यहां सैकड़ों लोगों को कंबल प्रदान करने के बाद टीम ने बस अड्डा, नीलम चौक व फ्लाईओवर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुले में लेटने को मजबूर लोगों को ढूंढा और उन्हें कंबल प्रदान किए। टीम ने बडख़ल चौक से आश्रम की ओर आने वाले रास्ते पर भी लोगों को कंबल दिए।

इस दौरान पुलिस चौकी अनखीर के पुलिसकर्मियों के साथ साथ आश्रम की ओर से सतपाल शर्मा, पवन शर्मा व नितिन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here