श्री अद्भुद हनुमान मंदिर ने किया अटल जी को याद

0
1015
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सैक्टर-16ए स्थित श्री अद्भुद हनुमान मन्दिर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रदांजलि दी गई । जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंदिर के महन्त पं0 लक्ष्मीनारायणजी ने गीतों के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंदिर परिसर में आए भक्तजनों ने भी वाजपेयी जी को पुष्प द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये। महन्त जी ने गीतों के माध्यम से कहा कि सृष्टि में सभी का आना जाना स्वाभाविक है, परन्तु हम श्री हनुमान जी से बस यही प्रार्थना करते हैं कि हमारे भारत देश में पुनः अटल जी जैसा नेता आए। श्रद्धांजलि सभी में आए गणमान्य व्यक्तियों ने दीप से दीप जला अटल जी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि समारोह में पं0 मोहित शास्त्री राधे श्याम शर्मा, मनीष शर्मा, आचार्य संतोष जी, बाँके बिहारी मन्दिर 5 नंबर , पं0 अशोक शास्त्री, आचार्य उमाशंकर मिश्रा, रवि शर्मा, बबलू तिवारी, पंकज मिश्रा, सौरभ चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र ओझा, सौरभ भारद्वाज, चतरसिंह दलाल, ललित जी, सन्त गोपाल गुप्ता, हेमन्त भारद्वाज, सुरेन्दर शर्मा बबली, अनिल शर्मा, युवा नेता नितिन सिंघला, दिनेश भाटिया, राकेश भाटिया, के के मित्तल जी, राजीव गिरधर, अनिल अग्रवाल, बलवंत कपूर, विक्रांत सिंघला, भगवान सहाय शर्मा, योगेश सुनेजा, सतीश गुप्ता, के एन मुदगिल, एन के सिंह, सतीश कौशिक, जगविन्दर सिंह (जग्गा भाई ), प्रभाकर( गोपाल ), राजकुमारी शर्मा, गायत्री शर्मा, मीना चतुर्वेदी, प्रीती शर्मा, नेहा शर्मा, दीपा मिश्रा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here