Faridabad News, 05 oct 2019 : ब्रह्मलीन स्वामी किशोर जी महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी की ओर से दशहरा का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति डंडोत परिक्रमा से शुरू किया गया। डंडोत परिक्रमा ओल्ड फरीदाबाद की गोपी कालोनी चौक स्थित श्री प्रेमप्रकाश आश्रम से शुरू की गई। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में वार्ड नंबर 29 के पार्षद विनोद भाटी उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि विनोद भाटी ने कहा कि भगवान की डंडोत परिक्रमा का धार्मिक महत्व तो है ही, विद्वानों का मत है भगवान की डंडोत परिक्रमा से अक्षय पुण्य मिलता है, सुरक्षा प्राप्त होती है और पापों का नाश होता है। डंडोत परिक्रमा करने से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। सभी पापों का तत्क्षण नाश हो जाता है और तन-मन-धन पवित्र हो जाते हैं व मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। जहां पर यज्ञ होता है वहां देवताओं साथ गंगा, यमुना व सरस्वती सहित समस्त तीर्थों आदि का वास होता है।
प्रदक्षिणा या डंडोत परिक्रमा करने का मूल भाव स्वयं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से भगवान के समक्ष समर्पित कर देना भी है।
श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी के प्रधान सन्नी नारंग, महासचिव सचिन शर्मा व कोषाध्यक्ष हेमंत खुराना, परविंदर मल्होत्रा उर्फ शंटी, सतीश आहुजा तथा सुभाष आहुजा ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी की ओर से 19वां शानदार दशहरा (रावण दहन) का आयोजन आगामी 8 अक्टूबर को सायं 5 बजे बराही तालाब, ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा। इसके मुख्यातिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़, निगम पार्षद सुभाष आहुजा होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी पवन डाबर मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता कृष्णकांत आर्य, पार्षद छत्रपाल एडवोकेट, समाजसेवी यशपाल गांधी, आरके चिलाना, सोम मल्होत्रा, बसंत विरमानी, विदूर सोगी, डा. कुलभूषण शर्मा, दीपक कपिल, किशन नासा, विजय गुप्ता, सुशील चौधरी, डा. प्रेम मेहता, सुरेश सेठी, वेदप्रकाश, चंद्रप्रकाश गेरा, कमल जख्मी, धनेश सरदाना, अमित मित्तल, अशोक गोयल, ब्रिजभूषण व सुनील कुमार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।