February 20, 2025

जन्माष्टमी पर श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा की झांकी होगी आर्कषण का मुख्य केन्द्र

0
12
Spread the love

Faridabad News : हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के इस कार्यक्रम को भव्य,सफल और यादगार बनाने के लिए मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी के नेतृत्व में सनातन सभा की पूरी टीम दिन रात एक किए हुए है। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुजर्र, केबीनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, महापौर समुन बाला होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. प्रशांत भल्ला प्रेसीडेंट मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी करेगें। मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी नेें बताया कि इस बार मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा की झांकी आर्कषण का केन्द्र होगी जिसमें पूरे बृजमण्डल के दर्शन होगें। इसके अलावा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के स्वच्छता अभियान के तहत यमुना सफाई की झांकी दिखाई देगी। इसी तरह गोवर्धन पर्वत, कंस की जेल, माता वैष्णों देवी की गुफा और मंदिर के मुख्य द्वार पर बनाई जा रही शेषनाग रूपी गुफा जिसके अंदर से होकर भक्त मंंदिर में प्रवेश करेगें। उन्होनें कहा कि महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, प्रीति गोसाईं, सिम्मी, रेखा व पराग शर्मा अन्य महिला भक्तों के साथ जन्माष्टमी वाले दिन सुबह से ही सुन्दर सुन्दर भजन गाकर कान्हा के जन्मदिन की सभी को बधाई देगीं। ललित गोस्वामी ने बताया कि जन्माष्टमी समारोह की सफलता को लेकर उन्होनें पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है और उनसे सुझाव भी मांगे गए है। ललित गोस्वामी ने कहा कि उनकी हमेशा से ही यह मंशा रही है कि मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम को कुछ इस तरह किया जाए ताकि लाखों की तादाद में आने वाले भक्त चाहे वे किसी भी धर्म अथवा संप्रदाय के हो यहां आकर भाव विभोर हो जाएं। उन्होनें बताया कि जन्माष्टमी वाले दिन पूरा मंदिर दूधिया रोशनी से नहाया सा लगेगा और मंदिर के चारों और लगाई गई रंग-बिरंगी लाईटे एक अलग ही छठा बिखेर रही होगी। उन्होनें कहा कि यदि कोई भक्त किसी कारणवंश मंदिर में नही आ सकता तो उन्होनें जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम की ऐसी व्यवस्था कर रखी है जिसे वो पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिव्य चैनल पर घर बैठकर देख सकता है। बैठक में आचार्य संतोष जी, एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, संजय दता, सुनील बक्शी, सतीश अरोड़ा, राजेन्द्र गुलाटी, सुनील तलवार ,राजेश गोसाईं, एम एम मलहोत्रा, संजय चावला, देवेन्द्र तलवार, क्रान्ति सहगल, सुमित बेदी, राजीव दता, कमल सतीजा, सुनील जुनैजा, केवलकृष्ण शर्मा, मिथलेश भाटिया, नौनी, सचिन शर्मा, हरीश तलवार, पवन मलहोत्रा, भूपेन्द्र, पीयूष गोस्वामी, रितेष गोस्वामी, हिमांक गोस्वामी, उत्सव गोस्वामी, अमित बतरा, अमित वोहरा, तीर्थ खत्री, रिशी दता, पुलकित, बिट्टू नलवा, पराग शर्मा, नवीन कुमार पंडित रमा कान्त,मुकुल, तलवार जी, सुरेन्द्र शर्मा इत्यादी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *