श्री शिव बाला जी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह

0
1422
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सराय ख्वाजा के झरिया मार्किट स्थित श्री शिव बाला जी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान राकेश लोहन, मंदिर के व्यवस्थापक राजबीर सिंह,हेम सिंह सोलंकी ने गणमान्य अतिथियों के साथ मिलकर हवन किया और हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुकेश शर्मा ने कहा कि चारों युग में हनुमान जी के ही प्रताप से जगत में उजियारा है। उन्होनें कहा कि हनुमान जी इस कलियुग में सबसे ज्यादा जाग्रत और साक्षात हैं। कलियुग में हनुमान की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम हैं। मुकेश शर्मा ने कहा कि महावीर हनुमान को को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। इस अवसर पर भण्डारे की भी आयोजन किया जिसमें सभी भक्तों ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर हरिदत्त शर्मा, विक्की चौहान, पुष्पा शर्मा, बबिता, शंकुतला शर्मा, संतोष, विनोद कुमार व हर्षित सहित सैकड़ो भक्त मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here