February 22, 2025

धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

0
202
Spread the love

Faridabad News, 31 Aug 2021 : फरीदाबाद के सभी मंदिरों में जन्मआष्टमी के पावन अवसर पर बड़ी धूमधाम के साथ भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्म के अवसर पर मंदिरो मे बच्चो द्वारा संगीत भजन की गुंज पर नृत्यों के साथ साथ मंदिरो मे मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे के आयोजन भी किये गये । भगवान कृष्ण जन्म के शुभ अवसर पर् शहर वासियो ने खुशी खुशी मधुर गीत गाकर प्रभु का स्वागत् किया।

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कुछ भक्तों ने घर पर रहकर ही अपने बच्चों को भगवान् श्री कृष्ण की तरह साज श्रृंगार कर तैयार किया। घड़ी की सुइयों ने जैसे ही 12 बजाए मध्य रात्रि का समय हुआ भगवान कृष्ण का स्वरूप बने पुनीत व आदित्य ने केक काटा और पूरे परिवार ने श्री कृष्ण नाम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर ममता, जतिन, हीना, मयंक, मधु, जगमोहन गोविंद, आदित्य, पुनीत आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *