Faridabad News, 09 March 2019 : सर्वजातिय सामूहकि विवाह आयोजन रविवार 11 मार्च 2019 को प्रात: 12 बजे से अग्रवाल धर्मशाला, आर्य नगर, सराय ख्वाजा फरीदाबाद में 21 जोडो का सामूहिक किया जा रहा है।
देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने बताया कि इस चतुर्थ सर्वजातिय सामूहकि विवाह को सफल बनाने में संरक्षक लाला रमेश चन्द्र गर्ग, लाला मदन लाल जिंदल, लाला विनोद कुमार गर्ग (तम्बाकू वाले), लाला सुनील गोयल (प्रधान, अग्रवाल सभा), लाला विजय कुमार अग्रवाल, लाला बुद्ध प्रकाश तायल, लाला विरेन्द्र प्रकाश गोयल, लाला अमन गोयल, जिलाअध्यक्ष आप व्यापारी संगठन फरीदाबाद, सहित उपप्रधान सोनू गोयल, नितिन बिंदल, सोनू मंगला, अंकित गोयल, हधीरज गोयल, अनुराग गुप्ता, पंकज गर्ग, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, महासचिव कृष्ण अग्रवाल, जितेन्द्र गर्ग, संजीव सिंघला, तरूण सिंघला, सचिव लव सागर, विष्णू वाष्र्णेय, विनोद गिरी, रविन्द्र गोयल, प्रमोद गर्ग, विनोद मंगला,भुवनेशवर गर्ग, देवेन्द्र अग्रवाल एडवोकेट, हिमांशु गर्ग, गौरव जिंदल वासू, विवेक सिंघ्ज्ञला, पवन गर्ग, अशोक गोयल की अहम भूमिका है।
देबू अग्रवाल ने बताया कि इस चतुर्थ सर्वजातिय सामूहकि विवाह में फरीदाबाद के गणमान्य लोग, राजनेता, शिक्षाविद सहित समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है जो कि नवविवाहित जोड़ो को अपना आर्शीवाद देंगे।