Faridabad News, 24 Dec 2018 : मार्किट न. 1, स्थित श्री शक्ति सेवा दल (रजि.) में चलाए जा रहे सिंगर स्किल डवलपमैंट सैंटर में रोटरी कल्ब ऑफ फरीदाबाद अरावली द्वारा सिलाई मशीन वितरण की गई जिसमें सिंगर सिलाई मशीन कंपनी से आई अल्पना सरना व उनकी टीम ने दो छात्रों को सिलाई मशीन और 17 छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी कल्ब ऑफ फरीदाबाद अरावली के प्रधान गौरव आहूजा सचिव राकेश तनेजा, विशाल परनामी पूर्व प्रधान, कांग्रेसी वरिष्ठ नेता सुमित गौड, मोहित आनंद भाटिया, कपिल कपूर, तरून खुराना, संदीप भाटिया, राकेश भाटिया ने विशेष तौर पर मौजूूद रहे। श्री शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले एक वर्ष से गरीब कन्याओं को सिलाई, कढ़ाई के साथ फैशन डिजाईनिंग सिखा कर निपुण करने का कार्य कर रही है और अब तक उनके द्वारा करीब सौ कन्याओं को सिलाई, कढ़ाई सीखा कर स्वावलम्बी बनाया गया है और शहर की नामी गिरामी कंपनियों में उन्हें रोजगार भी दिलवा रही है। श्री अरोड़ा ने बताया कि इस नेक कार्य में जहां समाज के कई दानी सज्जन उनका साथ निभाते रहे है साथ ही सिंगर सिलाई मशीन कंपनी वाले भी उनका पूरा सहयोग करते है। इस मौके पर छात्राओं ने अपने द्वारा सिले गए परिधान पहन कर कैटवॉक किया और सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर श्री शक्ति सेवा दल के उपप्रधान ओम प्रकाश छाबड़ा, परसोत लाल माटा, सचिव कुलदीप भाटिया, संयुक्त सचिव राजेन्द्र भाटिया, उपदलपतिभगवान दास कपूर, दलपति केवल राम भाटिया सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।