Faridabad News, 06 June 2019 : श्री रामानुज संप्रदाय के तीर्थ क्षेत्र रूप में विख्यात हो रहे श्री सिद्धदाता आश्रम में आज को-ऑप्टिड मैम्बर पंजाब एण्ड हरियाणा बॉर काऊंसिल चंडीगढ़ एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतेन्द्र भड़ाना अपनी धर्मपत्नी श्रीमति इंदिरा भड़ाना सदस्य डिस्ट्रिक्ट कंस्यूमर डिस्प्यूट्स रेड्रेसल फॉर्मस के साथ पहुंचे और अधिष्ठाता श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज से आर्शीवाद लिया इसके पश्चात उन्होनें आश्रम के संस्थापक वैकुंठवासी स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज की समाधि पर प्रार्थना की और आश्रम द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यो की भूरि भूरि प्रंशसा की और संग्रहालय का भी अवलोकन किया। इस मौके पर सतेन्द्र भड़ाना ने कहा कि जैसा उन्होनें इस आश्रम के बारे में सुना था यह उससे भी कहीं अधिक सुन्द्रर और शांति प्रदान करने वाला है। उन्होनें कहा कि अब जब भी उन्हें समय मिलेगा वह अपने परिवार सहित यहां बिताएंगें। उन्होनें कहा कि आश्रम के अंदर रखी भगवान लक्ष्मीनाराण व अन्य भगवानों की मुर्ति ऐसी लगती है मानों और संजीव हो और यहां आने वाले भक्तों को सुख,शांति और समृद्वि का आर्शीवाद दे रही हो। उन्होनें कहा कि आश्रम वाकई में सुकुन देने वाला है और यहां आकर मन बहुत ही प्रफुल्लित है। उन्होनें कहा कि सच्ची श्रृद्वा और आस्था का केन्द्र है श्री सिद्वदाता आश्रम। इस मौके पर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने दंपति को आर्शीवाद देते हुए कहा कि परोपाकर से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए ज्यादा से ज्यादा परोपकार करों सफलता आपके कदम चूमेगी और किस्मत का सितारा बुलन्द होगा।