श्री सिद्धदाता आश्रम ने सीएम रिलीफ फण्ड में दिया 1.51 लाख रुपये का चैक

0
1244
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 March 2020 : कोरोना वायरस की समस्या से जूझ रहे समाज को राहत देने के लिए सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम ने आज एक और कदम बढ़ाया है| आश्रम के अधिपति जगदगुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने आज हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में 1.51 लाख रुपये की राशि दी है| इस राशि का चैक स्वामीजी ने एसडीएम पंकज सेतिया को सौंपा|

श्री सेतिया ने चैक लेते हुए श्री सिद्धदाता आश्रम की प्रशंसा की| उन्होंने कहा कि आश्रम ने हमेशा ही समाज हित में बढ़ चढ़कर भागीदारी की है| हमने इस बार भी स्वामी जी से सहयोग की बात कही तो उन्होंने सहर्ष ही आज एक लाख इक्यावन हजार का चेक हमें दे दिया| इसके अलावा आश्रम के स्वयंसेवक प्रतिदिन सैकड़ों लोगो को भोजन करवा रहे हैं| श्री पंकज सेतिया ने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम की तरह अन्य संस्थाएं भी इस घडी में आगे आ रही हैं और अभी और लोगों से भी सहयोग की दरकार है|

इस अवसर पर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम हमेशा देश समाज की सहायता के लिए अपने प्रकल्प खुले रखे हैं| हम इस आपदा की घडी में सभी के जल्द स्वस्थ होने और इस वायरस के जल्द समाप्त होने की प्रार्थना करते हैं| उन्होंने बताया कि आश्रम में प्रारंभिक दिनों से ही सेनिटाइज करवाने की प्रक्रिया जारी है| मंदिर में विशाल यज्ञ करवाया जा चूका है वहीँ मंदिर में पूर्व ही भांति पूजन जारी है, हालाँकि मंदिर भक्तों के लिए बंद किया गया है| एसडीएम सेतिया द्वारा बताये एक अन्य स्थान अनंगपुर में भी स्वयंसेवकों की टीम ने मौके पर भोजन वितरित किया| उनके साथ नायब तहसीलदार यशवंत सिंह भी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here