Faridabad News, 01 June 2019 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई श्री प्रह्लाद मोदी सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंचे| उन्होंने यहाँ आश्रम के प्रकल्पों को देखा और प्रशंसा की| श्री मोदी ने यहाँ पूजन भी किया और कहा कि यहाँ आकर बड़ा सुकून प्राप्त हुआ है| वह यहाँ फिर आना चाहेंगे| उनसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े भाई श्री सोमा मोदी भी कई बार श्री सिद्धदाता आश्रम आ चुके हैं|
श्री रामानुज संप्रदाय के तीर्थ क्षेत्र रूप में विख्यात हो रहे श्री सिद्धदाता आश्रम में यूँ तो अनेक हस्तियां आती हैं लेकिन आजकल जिनका चर्चा पूरी दुनिया में हो रहा है, उनके छोटे भाई श्री सिद्धदाता आश्रम पधारे| हम बात कर रहे हैं देश के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की| जिनके छोटे भाई श्री प्रह्लाद मोदी श्री सिद्धदाता आश्रम आये| उन्होंने यहाँ अधिष्ठाता श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की| उसके बाद संस्थापक वैकुंठवासी स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज की समाधी पर प्रार्थना की और आश्रम के संग्रहालय का भी अवलोकन किया|
श्री प्रह्लाद मोदी ने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम में प्रवेश करते ही मन में सुकून बढ़ गया और सकारात्मक ऊर्जा का स्तर भी ऊँचा होने लगा| उन्होंने कहा कि आश्रम ऊर्जा से ओतप्रोत और सकारात्मकता का प्रतीक है| यहाँ की व्यवस्थाएं, प्रकल्प और प्रबंध बहुत ही उच्च कोटि का है| उन्होंने आश्रम द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों को जानकर बड़ी प्रशंसा की| उन्होंने जनहित के कार्यों का धर्म स्थल से सञ्चालन करने पर स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी का धन्यवाद् किया वहीँ स्वामी जी ने श्री मोदी को स्वस्थ आयु भरा जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान किया और भगवन व्यंकटेश का विग्रह प्रेम स्वरुप प्रदान किया| श्री प्रह्लाद मोदी ने यहाँ पुनः आने की इच्छा जताई|
गौरतलब है कि श्री मोदी पीएम नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई हैं और गुजरात के अहमदाबाद में ही अपनी किराना की दुकान चलाते हैं| प्रहलाद मोदी पीएम नरेंद्र मोदी से उम्र में दो साल छोटे हैं| पांच भाइयों में नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमा मोदी भी आश्रम आते रहे हैं|