February 23, 2025

श्री खाटू श्याम मंदिर सेक्टर-3 फरीदाबाद में श्रीमद़ भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन

0
E_compress16
Spread the love

Faridabad News, 04 Oct 2021: श्री खाटू श्याम मंदिर सेक्टर-3 फरीदाबाद में आयोजित श्रीमद़ भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास परम श्रद्वेय आचार्य श्री कृष्ण भारद्वाज महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के साथ  कंस वध तक का भावभीना वर्णन करते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं ही प्रत्येक मानव के जीवन के लिए प्रेरणा स्तोत्र है। भगवान श्री कृष्ण ने अपनी लीलाओं से राक्षसो  का वध कर लोगों को दुखों से छुटकारा दिलाया और उनके जीवन को खुशहाल बनाया। श्री कृष्ण भारद्वाज महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने कंस  का वध कर पूरी मानव जाति को यह संदेश दिया की पाप का रास्ता अपनाने वाले का अंजाम बुरा होता है, इसलिए मनुष्य को सच्चाई और सदाचार की राह पर चलकर कल्याण के कामों में हाथ बंटाना चाहिए। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा अत्यंत सुन्दर कृष्ण भजनों ने उपस्थित जनमानस को भाव विभोर कर दिया। भागवत कथा का आयोजन जजमान बलबीर शर्मा व कैलाश शर्मा द्वारा किया गया तथा प्रमुख सहयोग श्री श्याम सेवा परिवार व मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर रवि शर्मा,सत्यप्रकाश रिमवा,चन्दरप्रकाश शर्मा,कैलाश जोशी सहित कई भक्त मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *