नेनन में श्याम समा गयो की सुंदर भेंट पे भक्त अपने आप को नाचने से रोक न सके

0
183
Spread the love
Spread the love
  • 20 सितम्बर को मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन स्वर साधना ग्रुप के सहयोग से किया गया

फरीदाबाद : महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजीत सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रह है . मंडल द्वारा 20 सितम्बर को एक भव्य भजन संध्या का आयोजन स्वर साधना ग्रुप के सहयोग से किया गया.

भजन संध्या का मंच संचालन रितेश द्वारा किया गया . स्वर साधना ग्रुप कलाकारों ने तरह तरह के भजन प्रस्तुति दी. भजन संध्या की शुरुआत देवा ओ देवा गणपति देवा की प्रस्तुति सुखदीप एवं अन्य साथी गण द्वारा दी गई जिसने भजन संध्या की शाम को एक अलग ही भक्तिमय शाम में बदल दिया . ओ शंकर भजन की प्रस्तुति जगजीत द्वारा दी गई. लगन तुमसे लगा लगा बेठे भजन की सुंदर प्रस्तुति तनवी द्वारा दी गई . भोलेनाथ आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन की प्रस्तुति रितेश एवं किरण द्वारा दी गई . बल्ले बल्ले भजन की प्रस्तुति शालू अरोड़ा द्वारा दी गई. नेनन में श्याम समा गयो भजन की प्रस्तुति शालू अरोड़ा एवं अंश द्वारा दी गई जिसपर भक्त जन अपने आप को नाचने से रोक न सके. गणपति स्तुति की प्रस्तुति प्रद्युमन, तनवी, जगजीत, शालू अरोड़ा, अंशुल, रितेश द्वारा दी गई जिससे इस भक्तिमय शाम का समापन्न हुआ.

कार्यक्रम के अंत में स्वर संधना ग्रुप को मंडल के प्रधान राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि, लक्ष्मण पांचाल, किरण पांचाल, अक्षय पांचाल एवं गायत्री द्वारा किया गया. कार्यक्रम में राजेन्द्र पांचाल, विनय पांचाल, चिंतामणि, विलास पांचाल, रविन्द्र, विनय, तेजस, रोहित, हरेन्द्र, मोनू, सचिन, कर्ण  एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here