अखण्ड रामायण पाठ से जीवन होता धन्य : श्यामसुन्दर भैया जी

0
1762
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज श्री राधा कृष्ण मंदिर पुरानी प्याऊ खेड़ी पुल, नजदीक पुलिस चैकी सैक्टर-18 में अखंड रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया गया इस आयोजन में महंत लक्ष्मण दास जी ने भागवत भास्कर श्यामसुंदर भैया जी को श्री राधा कृष्ण मंदिर की जिम्मेदारी सौंपी और परम् शिष्य होने की घोषणा की इसी कड़ी में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया इस आयोजन में सैकड़ो भक्तों व लगभग 200 साधु संतो ने भाग लिया और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की लक्ष्मण दास जी ने इस मंदिर से संबंधित समस्त जिम्मेदारियाँ श्यामसुंदर भैया जी को सौंपी और कहा कि भविष्य में इस मंदिर से संबंधित सभी कार्य जैसे गौशाला इत्यादि का निर्माण व समाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन इत्यादि का कार्य भैया जी करेंगे कथावाचक भैया जी ने जिम्मेदारियों को संभालते हुए महंत जी को आवश्वासन कि गुरू शिष्य की परंपरा को मैं जीवित रखूंगा भविष्य में सभी जिम्मेदारीयों को बखूबी निभाऊंगा इस अवसर पर महामंडलेश्वर गंगा दास, बाबा करण नाथ, बाबा सुभाष चंद्र वर्मा पंडित श्यामसुंदर शास्त्री, सुनील शास्त्री, मनीष शुक्ला व बाबा हरि दास महाराज जी वह सैकड़ों भक्तजन वह साधु संत उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here