फरीदाबाद, 2 दिसम्बर। फरीदाबाद में नशा मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज सिद्ध पीठ श्री महाकाली मंदिर के प्रधान राकेश कुमार उर्फ रक्कू ने मंदिर संस्था की ओर से अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि नशा समाज का नाश करने का काम करता है और जब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 2003 में ही धार्मिक संस्थानों एवं शिक्षण संस्थानों के आसपास 100 मीटर दायरे में नशे को पूर्ण रूप से बैन कर दिया गया है तो प्रशासनिक अधिकारी उन नियमों की पालना क्यों नहीं करवाते।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परिषद के चेयरमैन डॉ तरुण अरोड़ा एडवोकेट व हंस वाहिनी से मनसा पासवान एडवोकेट को पत्र सौंपकर मंदिर परिसर के आसपास दायरे में नशा बंद करने का निवेदन किया। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिस पर एडवोकेट तरुण अरोड़ा एवं मनसा पासवान ने आश्वास्त किया कि आप सभी का सहयोग रहा तो फरीदाबाद को पूर्णत: नशा मुक्त बना दिया जाएगा।