फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-एक में दशहरा पर्व बनाने के लिए पुतलों का बांस काटकर विधिवत रुप से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि रेणुका विजय प्रताप सिंह व प्रधान राजेश भाटिया द्वारा पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात पास काट कर विधिवत रूप से रावण के पुतले बनाने की शुरूआत की गई। इस अवसर पर प्रधान राजेश भाटिया ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर में इस बार दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण इस कार्य को लेकर पूरी तत्परता से जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षाे से कुछ राजनेताओं ने राजनीति द्वेष के चलते दशहरा मनाने पर रोक लगा रखी थी, लेकिन अब ऐसे राजनेताओं को जनता ने उनकी जगह दिखला दी है इसलिए सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर इस बार दशहरा पर्व धूमधाम से मनाएगा। उन्होंने बताया कि आज रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण आदि के पुतलों को बनाने की शुरूआत हो गई है, दूरदराज से कारीगर इन पुतलों को तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि इस पूरे कार्य में मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य अपना पूरा सहयोग कर रहे है। प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि जब पंजाबी परिवार की बेटी(रेणुका खुल्लर) का विवाह गुर्जर परिवार (महेंद्र प्रताप के परिवार) में हो गया है तो क्या पंजाबी और क्या गुर्जर एवं केसा भेदभाव हम सब एक है। अंत में प्रधान ने दशहरा कार्यक्रमों के बारे में विवरण देते हुए कहा की 10 अक्टूबर 2024 को लंका दहन किया जाएगा 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे का कार्यक्रम होगा और 13 अक्टूबर 2024 को भारत मिलाप का कार्यक्रम किया जाएगा इन सभी कार्यक्रमों में फरीदाबादवासी सादर आमंत्रित हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने पूरी बिरादरी को आश्वासन दिया की दशहरा पर्व हमेशा से सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर एक फरीदाबाद ने मनाया है और आगे भी यही मंदिर मानता रहेगा।
इस कार्यक्रम में विवेक प्रताप सिंह व उनकी धर्मपत्नी दीप्ति, जगदीश भाटिया, विजय चंदीला, भानु प्रताप, बिट्टू बजरंगी व टीम, नंदराम पाहिल, आई एस जैन, बंसीलाल कुकरेजा, तेजेंद्र खरबंदा, दर्शन भाटिया, रवि नागपाल, विपिन भाटिया, वेद भाटिया, नरेश भाटिया, अब्दुल सत्तार, इंद्र चावला, धीरज भाटिया, बबल भाटिया, गौरव तनेजा, संजीव ग्रोवर, बलजीत सिंह सचदेवा, वेद भाटिया मामा, चन्नू आजाद, कुलवंत सिंह, अल्केश कुमार, भगत जी, अशोक भाटिया, आनंदकांत भाटिया, रवि भाटिया, अनिल भाटिया, राकेश मेहंदीरता, प्रदीप मुनियाल, मोनिका भाटिया, तपस्या मेहरा, सतीश कपूर, हरीश भाटिया, हैप्पी सिंह, विरेंद्र सिंह, बसंत खत्री, गौरव कपूर, शमी भाटिया, किशन खन्ना, सनी चावला, दिनेश भाटिया, हरीश भाटिया, इशांत कथुरिया, सरदार बिट्टू सिंह, रवि कपूर, अनीश पाल, सरदार शेर सिंह, राकेश भाटिया, सरदार परविंदर सिंह, कवलनैन भाटिया, हरीश ग्रोवर, मनीष चड्ढा, मोहनलाल अरोड़ा, कालू चौधरी, अक्षय नोनिहाल, बलजीत भाटिया, विनोद पांडे, पंकज भाटिया, सरदार मनीष जीत सिंह, हरीश अरोड़ा व बिरादरी की तमाम सरदारी उपस्थित रहे।