February 21, 2025

आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम (एसडीटीपी)” के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं

0
116
Spread the love

Faridabad News, 06 Dec 2021: आज पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, सेक्टर-16/ए, फरीदाबाद और ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन (वाको इंडिया हरियाणा)’ ने “आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम (एसडीटीपी)” के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

दोनों संस्थान ने मिलकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं के आध्यात्मिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने एवं संबंधित खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों / शिविरों में भाग लेने के लिए आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किये.

दोनों संगठनों ने कॉलेज की छात्राओं को उचित और अधिक संरचित तरीके से आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, ताकि उनकी शारीरिक फिटनेस सुनिश्चित हो सके, आत्मरक्षा एवं उनके कौशल को और अधिक विकसित किया जा सके और महिला अधिकारिता को बढ़ावा मिले. ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन’ के माध्यम से प्रशिक्षण विशेषज्ञ मार्गदर्शन के तहत प्रमाणित पाठ्यक्रम चलाकर इसकी उचित शिक्षा प्रदान की जा सके।

माननीय उपायुक्त श्री जितेंद्र यादव, आई. ए. एस. की गरिमामयी उपस्थिति में एवं डॉ एम. के. गुप्ता, प्राचार्य पं. जे एल एन गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, फरीदाबाद और श्री संतोष कुमार अग्रवाल, संस्थापक और महासचिव – हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा हस्ताक्षर किये गए. इस कार्यक्रम को भारत विकास परिषद, केशव शाखा द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है.

इस अवसर डिप्टी सी. एम. ओ. बी के अस्पताल फरीदाबाद श्री गजराज सिंह; अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज सुश्री श्वेता चौधरी; श्री विमल अहलूवालिया, ए.जी.एम. अक्षयपात्र फाउंडेशन; भारत विकास परिषद केशव शाखा के अध्यक्ष श्री प्रशांत सिंह, सचिव श्री मनीष मित्तल, सेवा संयोजक श्री राजेश शर्मा, श्री प्रमोद टिबरेवाल, सुश्री किरण शर्मा; कॉलेज महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक सुश्री चारु मीधा; श्री सचिन कुमार तकनीकी निदेशक – फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने उपस्थित होकर इस नेक कार्य में भाग लिया.

श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने उल्लेख किया कि यह प्रोजेक्ट अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ और जेसी बोस विश्वविद्यालय (वाईएमसीए) फरीदाबाद में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा चूका है। यह हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन का एक अच्छी तरह से डिजाइन किया गया आत्मरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य कार्यक्रम है और कई छात्राएं इसके माध्यम से लाभ प्राप्त कर रही हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *