‘सिम्बा’ फिल्म प्रेरणादायक, सरकार को टैक्स फ्री : अनीता शर्मा

0
1777
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Jan 2019 : भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनीता शर्मा ने रणबीर सिंह एवं सारा अली खान अभिनीत फिल्म को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ‘सिम्बा’ फिल्म हमें एक संदेश देती है। जिस प्रकार से फिल्म में महिलाओं के प्रति सम्मान एवं कर्तव्यनिष्ठता दिखाई गई है, वह देखने लायक है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार पुलिसकर्मी महिलाओं की इज्जत एवं उनकी सुरक्षा के लिए ईमानदारीपूर्वक अपना फर्ज निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को भी यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए और बढ़ते रेप एवं बलात्कार के केसों में किस प्रकार महिलाओं की मदद करनी चाहिए, यह देखने लायक है। इस फिल्म में मां, बेटी एवं बहू के रूप में महिलाओं की समाज के प्रति जिम्मेदारी और उनकी भूमिका को दर्शाया गया है। जिस प्रकार फिल्म अभिनेता एक अबला नारी को न्याय दिलाने के लिए अपने बड़े अधिकारियों का दबाव माने बिना, उसको न्याय दिलाने के लिए लड़ता है, वो वास्तव में प्रेरक है। फिल्म के अंत में जिस प्रकार से बुराई का अंत दिखाया गया है और बलात्कार की शिकार युवति को न्याय दिलाने के लिए सभी ने जो त्याग दिया वह समाज को आईना दिखाती है। उन्होंने सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की और कहा कि फिल्म के जरिये सरकार को संदेश देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here