सिंघराज अधाना ने पैराओलंपिक में 10 मीटर एयर शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर बल्लभगढ़ का नाम दुनिया में किया रोशन

0
661
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 31 अगस्त। सिंघराज अधाना ऊँचा गांव निवासी ने पैराओलंपिक में  10 मीटर एयर शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर बल्लबगढ का नाम दुनिया मे ऊंचा किया है।  हरियाणा के परिवहन मंत्री ने ट्विट कर सिंघराज अधाना को बधाई दी है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज सिंघराज अधाना ने बल्लबगढ का नाम पूरी दुनिया मे ऊँचा किया है और उन्हें आशा है कि आगामी स्पर्धा में सिंघराज 50 मीटर में गोल्ड जीतेंगे।

 इस अवसर पर सिंघराज  के पिता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनके बेटे की मेहनत रंग लाई है और वह हमेशा देश का नाम  ऊँचा करता रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here