फरीदाबाद एजुकेशन काउंसिल द्वारा ‘कौशल कार्यशाला’ की शुरुआत

0
609
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 28 दिसंबर: फरीदाबाद एजुकेशन काउंसिल द्वारा जिले में शैक्षिक विकास परियोजनाओं को लागू करने और कौशल को बढ़ावा देने के लिए कौशल कार्यशाला की शुरुआत की है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे फरीदाबाद के डीसी जितेंद्र यादव ने कहा, फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों के विकास को मजबूत करने के लिए एफईसी और जिला प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने शैक्षिक विकास के सभी प्रासंगिक पहलुओं में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के महत्व पर भी जोर दिया।

यह कार्यशाला एफईसी और जिला प्रशासन की भागीदारी से शुरू की गई है। इस दौरान सरकारी स्कूलों को पीपीपी के माध्यम से मॉडल स्कूलों में विकसित करने के विचार पर चर्चा की गई। पहले इस परियोजना के तहत 27 स्कूलों को गोद लिया गया था, लेकिन महामारी के कारण बाधित हो गए थे। इसलिए इस प्रोजेक्ट पर दोबारा विचार किया जाएगा। कौशल कार्यशाला के अंतर्गत नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को आईटी और आईटीईएस पढ़ाया जाएगा। छात्रों के लिए प्रति हफ्ता तीन दिन वर्कशॉप अटेंड करना होगा , इसके बाद हर 15 दिन में स्कूल में लैब में छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। 200 घंटे के इस कोर्स के अंत में छात्रों को ‘SkillEd India’ का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

जिला प्रशासन एफईसी द्वारा शुरू किए गए टीचर्स ऑन कॉल कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए कार्य करेगा। इसके अलावा सेवानिवृत्त सरकारी स्कूल शिक्षकों को भी इसके तहत स्वयं सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम में करण कपूर, सीएमजीजीए, आनंद सिंह, डीपीसी, दीपेंद्र सिंह चौहान, पूर्व एपीसी, डीईईओ प्रतिनिधि सतीश चौधरी, प्राचार्य, जी.एस.एस., फतेहपुर तगा, डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, MREI / FEC, एमआरयू के वीसी डॉ. आईके भट्ट, एमआरयू के प्रोवीसी डॉ. डीएस सेंगर, डॉ. राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, सर्वोदय अस्पताल समूह, बीआर भाटिया, अध्यक्ष, एफआईए, राजीव चावला, अध्यक्ष, मैं भारत का एसएमई हूं, डॉ. एन.सी. वाधवा, महानिदेशक, MREI / प्रमुख (FEC), डॉ. एम.एम.कथूरिया, ट्रस्टी, MREI, एसएस गोसाईं, प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा प्रगतिशील स्कूल सम्मेलन, सुरेश चंदर, प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा प्रगतिशील स्कूल सम्मेलन, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, एचसीएस अधिकारी, (सेवानिवृत्त एडीसी- गुड़गांव), डीसी चौधरी, (सेवानिवृत्त डीपीसी, फरीदाबाद), सीए तरुण गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब फरीदाबाद (ई). राजीव अस्थाना, सीएसआर, एनएचपीसी, संयोगिता शर्मा, निदेशक-एमआरआईएस, डॉ. बबीता पाराशर, डीन ऑफ एजुकेशन, एमआरयू, डॉ. उमेश दत्ता, निदेशक, एमआरआईआईसी समेत कई छात्र मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here