बच्चों को कुशल बना रहे कौशल विकास शिविर : शशि अहलावत

0
1893
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 05 Jan 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में चल रहे पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट शिविर में आज मुख्य अतिथि के रूप में उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति शशि अहलावत ने शिविर में करवाई गई एक्टिविटीज का अवलोकन किया। विद्यालय के इंग्लिश प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा ने शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज पहले रेड क्रॉस के प्राथमिक चिकित्सा के लेक्चरर दर्शन भाटिया ने प्रतिभागी बच्चों को कृत्रिम श्वास, हड्डी टूटने, रक्त बहने से रोकने और आपातकालीन स्थिति में रोगी की जान बचाने के गुर सिखाए। मिसेस हरियाणा व रसायन प्रवक्ता ऋतु कटारिया और राजकीय उच्च विद्यालय नम्बर एक के मुख्याध्यापक डॉक्टर रुद्र दत्त शर्मा ने बच्चों को खूब शिक्षा ग्रहण करने और अपने ज्ञान में वृद्धि कर के अपने आप को कुशल बनाने की सीख दी। मनचन्दा ने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत का प्राचार्या नीलम कौशिक ने शाल पहना कर स्वागत किया। उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति शशि अहलावत ने अपने संबोधन में बच्चों द्वारा किये गए किर्याकलापों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अहलावत मैडम ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर बच्चों और युवाओं का कौशल विकास बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और बहुत से युवाओं को कौशल विकास केंद्र से जोड़कर रोजगार  उपलब्ध करवाए गए है और कितने ही युवा खुद रोजगार सृजित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना साकार कर रहे है उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का ऐसे सुंदर शिविर लगाने और वंचित वर्ग की बालिकाओं को कुशल बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए सराहना की। प्राचार्या नीलम कौशिक ने उप जिला शिक्षाधिकारी, मुख्याध्यापक रूद्र दत्त शर्मा औऱ ऋतु कटारिया का विद्यालय में पधार हौसला अफजाई करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए रविन्दर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, ईश कुमार, रूप किशोर, सरोज मैडम, सुनील पराशर और परोक्ष में लगे सभी साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here