स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी ने पुश क्रिकेट अकादमी को 11 रन से हराया

0
588
Spread the love
Spread the love

गुरुग्राम : पहला ऑल इंडिया स्पोर्ट्स क्यूब जूनियर लीग अंडर – 14 मैच में स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी  ने  पुश क्रिकेट अकादमी   को 11 रन से हराया।  यह मुकाबला गुरुग्राम एमपीआरसी स्पोर्ट्स पार्क सेक्टर 92 मैदान पर खेला गया I इस मौके पर कोच विनय ने बताया की यह मैच 40- 40 ओवर का था और यह मैच स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी और पुश क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया।  स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 5  विकेट पर 176 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए हर्ष वांसिल ने 75 रन, प्रत्युष सिंह ने 34 रन, धुर्व शर्मा ने 25 रन, आडित ने 23 रन बनाए | पुश क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए आर्यन खंडेलवाल और पार्थ भाटिया व् आरव ने 1 – 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पुश क्रिकेट अकादमी ने 26 ओवर में 6 विकेट में 113 रन बनाए थे और बारिश के कारण ( DLS method) देकर जीत दर्ज दी गई। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अथर्व श्रीवास्तव ने 44 रन, आरव ने 35 रन बनाए। स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए अर्णव ग्रोवर ने 4 विकेट, आदित और धुर्व ने 1- 1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्णव ग्रोवर को दिया गया (स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here