अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 34 हजार 277 परिवार कवर किए गए : उपायुक्त यशपाल

0
1206
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 July 2020 : उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां इस सर्वे के कार्य को निरंतर कर रही हैं। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 34 हजार 277 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में चार हजार 94 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे के तहत 1लाख 102 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 10 हजार 765 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 31 हजार 381 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 16 हजार 86 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 27 हजार 82 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 11 हजार 794 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 46 हजार354 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 12 हजार 295परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 22 हजार 261 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 11 हजार 650 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 23 हजार 256 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे 7 हजार 995 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 36 हजार 458 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 13 हजार 476 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 15 हजार 3 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 11 हजार 988 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव शहरी क्षेत्र में 32 हजार 482 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 15 हजार 118 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here