जगजीत कौर की घर वापसी की मांग को लेकर सडक़ों पर उतरे सामाजिक संगठन

0
714
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Sep 2019 : पाकिस्तान के ननकाना साहिब में रहने वाली जगजीत कौर को जबरदस्ती अगवा कर कैद करने और जबरन मुस्लिम धर्म कबूल करवाने के विरोध में राष्ट्रीय गौ रक्षा सेना एवं गुरू सेवक संघ, ऑल इंडिया हिन्दू संघर्ष समिति, पंजाब एकता बॉर्डर पंजाब विंग सहित अनेक संगठनों ने नई दिल्ली स्थित त्रिमूृर्ति भवन पर प्रदशन किया और जगजीत कौर की घर वापसी की मांग की। इन्होंने संसद मार्च से प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान उच्चायोग पर जाने का प्रयत्न किया, मगर पुलिस द्वारा इनको रोक लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने जगजीत कौर की भारत वापसी की झूठी बात कहने वाले पतवंत पन्नू एवं गोपाल चावला पर पाकिस्तान की दलाली करने का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए टोनी पहलवान, आसु मोंगिया एवं कुलदीप सिंह साहनी ने कहा कि भारत की बेटी जगजीत कौर की घर वापसी जब तक नहीं हो जाती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने पाकिस्तान पर जबरन अपहरण करने और जबरन निकाह करने का आरोप लगाते हुए पतवंत पन्नू और गोपाल चावला को पाकिस्तान का दलाल करार दिया। उन्होंने भारत सरकार से जगजीत कौर को उसके परिजनों तक सही सलामत पहुंचाने की अपील की। टोनी पहलवान ने पाकिस्तान को चेताते हृुए कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज आए और गरीब एवं बेसहारा महिलाओं का शोषण करना बंद करें। उनके साथ सैंकड़ों की तादाद में समर्थक नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग पर प्रदर्शन करने पहुंचे हुए थे। प्रदर्शकारियों में सचिन मेहरा, राकेश भसीन, अनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, टोनी पहलवान, सरबजीत सिंह चौहान, अनिल अरोड़ा आदि सैंकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here