जिला रेडक्रॉस सोसायटी के आह्वान पर आगे आये रक्तदान के लिए सामाजिक संगठन

0
497
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 May 2021 : कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सभी ब्लड बैंक में रक्त का अभाव से जूझ रहा है। इन सभी को देखते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों से अपील की थी कि इस संकट की घड़ी में जो लोग बिल्कुल स्वस्थ हैं उन लोगों को जागृत करके रक्तदान दिलाने का कार्य करें। समाजसेवी विमल खंडेलवाल ने बताया कि इस संकट की घड़ी में समाज में सभी का दायित्व बनता है। कि हम सभी आगे आएं मानवता के नाते लोगों को जागृत करते हुए। डोनेशन का काम करवाएं। क्योंकि बीके हॉस्पिटल में आर्थिक रूप से कमजोर हमारे भाई बहन ही इलाज करवाने आते हैं। अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए रक्तदान के लिए समाज के लोग आगे आए। इसी कड़ी में आज सिद्ध पीठ काली माता मंदिर के प्रधान राकेश कुमार ने एक छोटे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।जिसमें 11 कोरोना रक्त वीर योद्धाओं ने रक्तदान करके अपना मानव धर्म निभाया।

शिव शंकर सेवा दल के प्रधान संजय शर्मा ने बीके हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 10 कोरोना योद्धाओं ने रक्त दान देकर लोगों से भी अपील की। रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने इस नेक कार्य के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सभी मानव धर्म को निभाते हुए ही है अच्छा कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में सचिव विकास कुमार, सिद्ध पीठ काली माता मंदिर के प्रधान राकेश कुमार, शिव शंकर सेवा दल के प्रधान संजय शर्मा, समाजसेवी विमल खंडेलवाल, नीरज अरोड़ा एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here