Faridabad News, 01 Jan 2020 : आजम फिल्म इन्टरनेशनल के बैनर तले फरीदाबाद की जमीं पर बनी फीचर फिल्म सुकन्या बनी है दुर्गा 3 जनवरी को रिलीज होगी। यह जानकारी फिल्म के डायरेक्टर रिजवान डेनियल ने देते हुए बताया कि फिल्म में एक सामाजिक समस्या को बड़ी गहराई से प्रस्तुत किया गया है। जोकि विकासशील भारत में आजादी के 70 साल बाद भी देखने को मिलती है। उन्होंने बताया कि ये समस्या क्या और कैसी है, ये फिल्म देखने के बाद ही लोगों को पता चलेगा। एक प्रश्न के उत्तर में डेनियल ने बताया कि फिल्म में मुम्बई के बड़ी फिल्मों में काम कर चुके कलाकारों सहित फरीदाबाद के कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी अचूक कला का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में हेमन्त ब्रिजे, मनोज बक्शी, शहजाद खान, आशा सिंह, आशीष, उर्वशी के अलावा फरीदाबाद की आन पाराशर ने फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इससे हजारों लोगों की शुभकामनाएं हमें मिल रही हैं। डनियल ने कहा कि उनका मकसद नई पीढ़ी के कलाकारों को अवसर देकर उनकी कलाओं को उभारना है ताकि वे अपनी प्रतिभा का सही प्रदर्शन कर भविष्य के लिए अपनी राह बना सकें।