February 21, 2025

युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत समाज सेवा दिवस का आयोजन किया गया

0
1 (16)
Spread the love

Faridabad News, 15 Jan 2021 : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा युवा दिवस मनाने की श्रृंखला में युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज गांव जाजरू में समाज सेवा दिवस का आयोजन किया गया। गांव के यूथ क्लब के सहयोग से गांव के शिव मंदिर प्रांगण में इस दौरान सफाई की गई और युवा क्लब के सदस्यों को खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया। यह जानकारी यूथ कल्चर ऑफिसर सुनीता ने दी, उन्होंने बताया कि इस दौरान खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की योजनाओं को युवाओं से अवगत कराते हुए उन्हें बताया गया कि युवाओं के व्यक्तित्व के विकास में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग जिले के युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे युवा कार्यक्रम विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर इनका भरपूर लाभ लें ताकि इनके माध्यम से युवा अपने व्यक्तित्व के देश के विकास को बेहतर औऱ मजबूत कर समाज के नवनिर्माण में अपने भूमिका का निर्वाह कर सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *