Faridabad News, 19 Sep 2019 : मानव रचना यूनिवर्सिटी में सोका गोकाई आर्गनाइजेशन ने दौरा किया। इस कार्यक्रम में जापान से अकियासू शिका, हिरोको ओगूशी समेत 30 लोगों ने हिस्सा लिया। मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने फोक गाना और सेमी क्लासिकल डांस कर जैपनीस डेलेगेशन का मनोरंजन किया। जैपनीज डेलेगेशन ने ओपेरा, जैपनीज गाना और भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् भी गया, जिसपर सभी झूम उठे। जैपनीज डेलेगेशन ने मानव रचना कैंपस भी विजिट किया। क्वेश्चन-आंसर सेशन के दौरान दोनों देशों ने एक दूसरे के साथ विचार साझा किए।
सोका गोकाई आर्गनाइजेशन के अकियासू शिका ने मानव रचना यूनिवर्सिटी का धन्यवाद किया। उन्होंने मानव रचना यूनिवर्सिटी में मौजूद सुविधाओं की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, वह बहुत जल्द मानव रचना के छात्रों को जापान आमंत्रित करेंगे।
कार्यक्रम में मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट, संगीता बांगा, श्रुति वशिष्ठ समेत कई फैकल्टी मेंबर्स और छात्र मौजूद रहे।