February 19, 2025

सोलर सिस्टम किसी दूसरे को बेचने पर वापस करनी होगी सब्सिडी : एडीसी

0
ADC MD. Imran Raza
Spread the love

फरीदाबाद, 09 जून 2022 : अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा अनुदान पर दिए गए सोलर पंप  को किसी अन्य को बेचने या किसी दूसरी जगह पर लगाने पर कृषि सिंचाई की बजाय सिस्टम को अन्य तरीके में उपयोग करने बारे शिकायते अब प्रशासन के पास पहुंच रही हैं। नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा कि निर्धारित की गई जगह लगाया पर अगर सोलर पंप सेट नहीं लगाया तो सब्सिडी का अधिकार नहीं रहेगा और सोलर पंप सेट किसी अन्य को बेच दिया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

एडीसी डॉक्टर मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया की सोलर सिस्टम पर 75% अनुदान दिया गया है और इसका उद्देश्य बिजली की खपत कम करना है।

सोलर पंप के लिए निर्धारित की गई जगह से दूसरी जगह सिस्टम को नहीं लगाया जा सकता और ना ही कंपनी द्वारा ऐसा किया जाएगा। ऐसा करने से सरकार सब्सिडी की राशि वापस ले लेगी और कंपनी द्वारा दी गई गारंटी भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिकारी किसी भी समय किसानों को दिए गए सोलर पंप सिस्टम का निरीक्षण कर सकते हैं तथा निरीक्षण के समय लगाए गए पंप अपने स्थान पर ना मिलने की स्थिति में संबंधित किसान व कंपनी दोनों पर कार्यवाही की जा सकती है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के अक्षय ऊर्जा विभाग चौथी मंजिल, कमरा नंबर 403 में सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविकांत शर्मा से संपर्क किया जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *