Faridabad News, 28 Sep 2019 : निगमायुक्त सोनल गोयल ने सेक्टर-15 स्थित जिमखाना क्लब में इंजीनियरिंग विभाग और सफाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मीटिंग में निग्मायुक्त ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को वर्किंग कार्यप्रणाली में सुधार लानेे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित को देने वाली जो मूलभूत सुविधाए है उनमें अधिक से अधिक सेवा प्रदान करें। वार्ड कार्यालयों को सुचारू रूप से चलाये। निगम के मुख्य अभियंता और कार्यकारी अभियंता शहर में हो रहे विकास कार्य, पोल्यूशन, स्ट्रीट लाईटें, जल संचयन, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, क्षतिग्रस्त सड़कें, नलकूप, अवैध टयूबवैलों आदि पर अपने-अपने स्टाफ के साथ समय-समय पर मीटिंग लें। निग्मायुक्त ने मीटिंग में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को दिवाली, दशहरा त्यौहार आने से पहले सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने, सड़कों के दोनों तरफ लगी स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने गैर कानूनी टयूबवैल बोर के खिलाफ कार्यवाही करने और सड़कों के किनारे व आसपास गडढ़े दिखें तो उसको भरवने तथा पैचवर्क का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दिवाली से पहले-पहले 100 प्रतिशत स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने और जल संचयन के बारे में जोर देने को कहा।
निग्मायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो ठेकेदार समयानुसार विकास कार्य नहीं कर रहे है उनको पैनल्टी लगाए। मीटिंग में उन्होंने कहा कि आने वाले अक्टूबर महीने में एयर पोल्यूशन ज्यादा होता है। एनजीटी के निर्देशानुसार उक्त पोल्यूशन पर उचित कदम उठाये। निग्मायुक्त ने इंजीनियरिंग ब्रांच को सी0एम0 विंडो, और सोशल मीडिया से आने वाली शिकायतों का भी उचित समय पर निपटान करें तथा गैर काूननी अवैध निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए। मीटिंग में निग्मायुक्त ने अधिकारियों को अवैध जल दोहन के खिलाफ कार्यवाही करने के भी सख्त निर्देश दिए। मीटिंग में कारपोरेश सेक्रट्री जितेन्द्र दहिया, संयुक्त आयुक्त ,इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य अभियंता डी.आर. भास्कर, अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र कर्दम, पांचों डिवीजनों के कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता मौजूद थे।