सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने शुरू किया बल्लभगढ़ का सौंदर्यीकरण

0
904
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Dec 2020 : अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से शहर में अलग अलग जगह वाल पेंटिंग करने का काम शुरू डॉ दुर्गेश के नेतृत्व में सोनू नव चेतना फाउंडेशन व संभार्य फाउंडेशन ने किया है। संस्थाओ ने मिलकर बल्लबगढ़ तहसील के पास पेंटिंग व पेड़ पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया है। डॉ दुर्गेश ने बताया कि हरियाणा के विकास पुरुष कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार) के सानिध्य में बल्लबगढ़ को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य शुरू किया है, जिसके अन्तर्गत बल्लबगढ़ तहसील व अग्रवाल धर्मशाला के मध्य दीवार जिसे लोगो ने शौच द्वारा इतना गंदा कर दिया था जिससे वहाँ से निकलना भी मुश्किल था वहां पेंटिंग बना कर पार्क विकसित किया गया है। संभार्य फाउंडेशन के अभिषेक देशवाल ने बताया कि संस्था के सौजन्य से आज वो जगह जहाँ से कल तक गुजरना भी दुर्भर था वही जगह साफ सुंदर व छोटे पार्क की तर्ज पर एक “SelfiWithEnviornment” पॉइंट बन गया है जहाँ लोग अब बैठ कर सेल्फी लेते है, आराम करते है, कल वहाँ एक नेत्रहीन व्यक्ति ने संगीत बजाकर व गाना गाकर भी समय बिताया। जब वहाँ बैठे जब कुछ लोगो से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य पहली बार देखा है, अगर इसी तरह सभी जगह को संस्थाओं द्वारा सौंदर्यीकरण का रूप दिया गया तो बल्लबगढ़ जल्दी ही स्वच्छ, सुंदर हो जाएगा।शहर की जज्बा फाउंडेशन ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। पेंटिंग बनाने वाले कलाकार सोनाली, ओम और सौरभ ने बताया अब तक उन्होंने सिर्फ अपने शौक के लिए पेंटिंग बनाई थी पर अब शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अपनी कला का उपयोग करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here