February 19, 2025

सौम्या ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर बढ़ाया फरीदाबाद का मान : मनोज अग्रवाल

0
302
Spread the love

Faridabad News, 26 Sep 2021 : यूपीएससी परीक्षा में पहली बार में 492वीं रैंक हासिल कर उत्तीर्ण हुई सौम्या आनंद ने पूरे जिले के का नाम देश भर में रोशन करने का काम किया है। सौम्या की इस उपलब्धि की जहां शहर के लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे है वहीं उसे बधाईयां देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में रविवार को बालिका दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल सौम्या के बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित निवास पर पहुंचे और सौम्या व उसके परिजनों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस दौरान मनोज अग्रवाल ने सौम्या को सम्मान रूपी पगड़ी पहनाकर और मिठाई खिलाकर बल्लभगढ़ की समस्त जनता की ओर से बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस बेटी ने अपनी प्रतिभा के बल पर पूरे जिले का नाम गौरवान्वित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ बड़ा करना हो तो आपको धैर्यवान बनना होगा, हार नही मानेंगे तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, और यह सब सौम्या ने कर दिखाया है, जिसने स्कूल की पढ़ाई पूरी कर घर पर बैठकर ही बिना कोचिंग यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहली बार में ही सफलता को छू लिया। उन्होंने कहा कि बेटियां अब घर में रहें ये गुजरे जमाने की बात हो गई है। अब तो बेटियां देश के हर कोने में जाकर देश की सेवा कर रहीं है। इस दौरान मनोज अग्रवाल ने कहा कि सौम्या आनंद ने पहली बार में ही संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में 492वीं रैंक हासिल कर पूरे फरीदाबाद का मान बढ़ाया है और उनकी इस उपलब्धि से जिले की बेटियों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। वहीं सौम्या का प्रेरणादायी परिश्रम और अपने लक्ष्य के प्रति उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति पूरे समाज के लिए एक मिसाल है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती गजना कालीरमन, युवा कांग्रेस नेता शुभम कसाना, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रताप शर्मा, धर्मवती, गौरव अग्रवाल सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *