Faridabad News : नगर निगम के आयुक्त मौहम्मद शाइन ने गर्मी के सीजन को देखते हुए एनआईटी, ओल्ड व बल्लबगढ़ जोनों के संयुक्त आयुक्त, कार्यकारी अभियन्ता को निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में पानी की सप्लाई को और बड़े पैमाने पर दुरूस्त करने और जिन-जिन क्षेत्रों में बूस्टिंग स्टेशन, रैनीवैल कुए और ओवरहेड जलाशय है उनकी प्रतिदिन देखरेख व चालू अवस्था में रहने के निर्देश दिए ताकि पेयजल प्रणाली को और सुदृढ़ बनाया जा सके।
निगमायुक्त के निर्देष पर ही तीनों जोनों के संयुक्त आयुक्त, कार्यकारी अभियन्ता ने पानी माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर हो रही प्रतिदिन पेयजल की अवैध बिक्री और बूस्टरों से प्राइवेट टैंकर माफियाओं द्वारा पानी चोरी के खिलाफ विशेष रूप से कार्यवाही की जा रही है ताकि आम जन को निगम क्षेत्र द्वारा होने वाली पेयजल आपूर्ति का लाभ ठीक ढंग से मिल सकें और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने फरीदाबादवासियों से अपील की है कि नगर निगम क्षेत्र के में अगर कोई प्राइवेट टैंकर अवैध पेयजल बिक्री करता है या निगम के जलस्त्रोतों से पानी की चोरी हुआ पाया जाता है तो आप अपने मोबाइल से उसकी तस्वीर खींच कर हेल्प लाइन नंबर-9599780898 पर व्हटसएप (whatsapp) कर सकते है जिस पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाए। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि एनआईटी, ओल्ड व बल्लबगढ़ जोन में जिन लोगों ने पानी व सीवरेज के अवैध कनैशन लिए हुए है उन पर जुर्माना लगाते हुए उनको वैध किया जाए और जो लोग पानी-सीवरेज के कनैशनो को वैध नहीं करवाते उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।