February 22, 2025

सड़क सुरक्षा पर स्पेशल अभियान एवं मोटर व्हीकल एक्ट 2019 पर लोगों को जानकारी दी गई

0
207
Spread the love

Faridabad News, 09 June 2022 : आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सब की शृंखला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव आदरणीय प्रतीक जैन के एवं डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद आदरणीय जितेंद्र यादव एवं पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद आदरणीय विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के द्वारा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद अधिवक्ता श्रीमती अर्चना गोयल, स्टेट रोड सेफ्टी कॉउन्सिल के एवं मेंबर ऑफ पार्लिमेंट रोड सेफ्टी कमिटी के सदस्य सरदार देवेंदर सिंह, रोड सेफ्टी ओमिनी फाउंडेशन के अधिवक्ता चंद्र दत्त गोयल दिनांक 8 जून 2022 बुधवार सड़क सुरक्षा पर स्पेशल अभियान एवं मोटर व्हीकल एक्ट 2019 पर लोगों को जानकारी दी गई ।

स्टेट रोड सेफ्टी कॉउन्सिल के एवं मेंबर ऑफ पार्लिमेंट रोड सेफ्टी कमिटी के सदस्य सरदार देवेंदर सिंह ने कहा कि आज हम सभी को हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए | नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत जुर्माना 10 गुना हो गया है |इसलिए हम सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियम का पालन करें |खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें | नाबालिक बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें | उनको केवल प्यार दे ,वाहन नहीं | सड़क पर पैदल चलते समय फुटपाथ का ही इस्तेमाल करे |सड़क पर चलते समय दूसरी साइड में जाने के लिए हमेशा पुळ का इस्तेमाल करे | हम सभी सड़क पर अपनी अपनी लेन में ही चले | नेशनल हाईवे एवं शहर की सड़क पर अपनी अपनी गाड़ी ट्रक, बस सड़क पर बिलकुल खड़ी ना करे |पार्किंग में अपनी अपनी गाड़ी को खड़ा करे | सभी सड़क पर चलते समय स्पीड लिमिट में अपनी अपनी गाड़ी को सड़क पर चलाये | सड़क पर चलते समय मोबाइल से बात बिलकुल न करे | अपने अपने गाड़ी पर जातिसूचक शब्द बिलकुल ना लिखे | अपने अपने बाइक ,स्कूटी, कार,बस , ट्रक एवं अन्य सभी वाहन पर सभी हाई सिक्योरिटी प्लेट जल्द से जल्द लगवा ले | बाइक एवं स्कूटी पर चलते समय ISI मार्क हेलमेट ही पहने |ऑटो के अंदर ड्राइवर सीट पर सवारी बिलकुल न बैठने दे | ऑटो में म्यूजिक सिस्टम को न बजाये | रेड लाइट को कभी जंप ना करे |ज़ेबरा क्रासिंग पर ही अपना अपना वाहन रोके |एम्बुलेंस वाहन को हमेशा सड़क पर रास्ता दे |अपनी अपनी गाड़िओ में ब्लैक फिल्म नहीं होनी चाहिए | सड़क पर चलते समय प्रेशर हॉर्न न बजाये | सभी बच्चे अपनी साइड में सड़क पर हमेशा चले | 1 फ़रबरी 2023 से चार साल के बच्चों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है | आने वाले समय में इस सवारी को तीसरी सवारी गिना जाएगा आप सभी CCTV की निगरानी में है किरपा सड़क पर ध्यान से चले | अपनी गाड़ी का पोल्लुशण करवा कर रखे |

स्टेट रोड सेफ्टी कॉउन्सिल एवं मेंबर ऑफ पार्लिमेंट के सदस्य सरदार देवेंदर सिंह,रोड सेफ्टी ओमिनी फाउंडेशन अधिवक्ता चंद्र दत्त गोयल , ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आदरणीय रतन सिंह सब इंस्पेक्टर एवं कॉन्स्टेबल सतीश कुमार एवं होमगार्ड अमित कुमार, नवीन कुमार भरपूर सहयोग दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *