February 21, 2025

रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का स्पेशल अभियान चलाया गया

0
301
Spread the love

Faridabad News, 16 Dec 2019 : डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद अतुल कुमार के आदेशनुसार एवं पुलिस आयुक्त के के राव के दिशा निर्देश में एवं आरटीए अमित कुमार के दिशा निर्देश में एवं असिस्टेंट आरटीए राजकुमार राणा के मार्गदर्शन में आज रिफ्लेक्टर महा अभियान का 10 जगह साइकिल के ऊपर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। आज सुबह से जुनेजा स्टील के तीन प्लांट के अंदर के साथ मिलकर एवं बल्लभगढ़ सोहना चौक पर ट्रैफिक पुलिस के साथ रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का स्पेशल अभियान किया गया। सरदार देवेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी अधिकारियों ने एवं कंपनी के अधिकारियों ने एवं कर्मचारियों ने दिल से सहयोग किया हम उन सभी के आभारी हैं। जिन्होंने हमारा साथ दिल से दिया था ट्रैफिक ताऊ का जिन्होंने इस महा अभियान में अपना अपना सहयोग हमें दीया आज टोटल 1300 रिफ्लेक्टिव साइकिल पर लगाई गई। एस्कॉर्ट के कर्मचारियों को एवं जुनेजा स्टील के कर्मचारियों को समझाया गया की साइकिल आपकी रोजी रोटी है। इसलिए साइकल को हमेशा तंदुरुस्त रखें। साइकिल पर घंटी एवं शीशा लगाकर रखें। साइकिल के दोनो टायरों की हवा ठीक-ठाक रखें। किसी भी रोड पर मुड़ने से पहले दोनों साइड देख कर अपनी साइकिल को मोड़े। धुंध में सड़क पर ध्यान से चलें हमेशा अपनी साइड में चलो। सभी ने माना कि हम हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे एवं हेलमेट का प्रयोग करेंगे। कार वाले सभी सीट बेल्ट लगा कर चलेंगे और नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में भी सभी को समझाया गया कि अब ट्रैफिक जुर्माना 10 गुना हो गया है। इसलिए आप हमेशा ट्रैफिक के नियम का पालन करें। अपने अपने बच्चों को प्यार दे वाहन बिल्कुल नहीं क्योंकि अगर कोई भी नाबालिग बच्चा पकड़ा गया। उसका जुर्माना ₹25000 एवं माता पिता को 3 साल की जेल हो सकती है। इसलिए अपने बच्चों को स्कूटी एवं बाइक बिल्कुल ना दे। सभी ने एकमत में कहा कि हम अपने अपने बच्चों को स्कूटी एवं बाइक अब बिल्कुल नहीं देंगे क्योंकि सभी के बच्चे सभी के लिए अनमोल हैं। इसलिए हम सभी ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करेंगे एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे जय हिंद जय भारत।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *