February 23, 2025

नाकों पर तैनात फरीदाबाद पुलिस के जवानों का स्वास्थ्य से संबंधित रखा जा रहा विशेष ख्याल

0
101
Spread the love

Faridabad News, 17 April 2020 : जैसा की विधित है कोरोनावायरस महामारी फैलने से सरकार ने लॉक डाउन किया हुआ है। जिसके चलते सरकार ने सभी को निर्देश दिए हुए हैं कि अपने घरों में रहे। अनावश्यक रूप से बाहर ना घूमें।

लाक डाउन की वजह से फरीदाबाद जिले में पुलिस ने फरीदाबाद जिले से लगती हुई सभी सीमाओं को सील किया हुआ है। पूरे शहर में पुलिस ने 100 से ज्यादा जगह नाकाबंदी की हुई है।

नाकों पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात है हर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चेक किया जाता है। जिले में 24 घंटे नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य से संबंधित विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पुलिस जवानों को वायरस से बचाव के लिए फेस वाइजर, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, साबुन इत्यादि उपलब्ध कराए गए हैं।

धूप से बचने के लिए नाके के समीप टेंट का इंतजाम कराया गया है। ताकि जवान टेंट में बैठकर अपने आप को रिफ्रेश कर सकें।

मच्छरों से बचाव के लिए जवानों को मॉस्किटो रेपेलेंट (mosquito repellent) उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

नाकों पर तैनात जवानों के लिए भोजन, फ्रूट, चाय, पानी की व्यवस्था की गई है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जवानों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है जवानों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

कल दिनांक 16 अप्रैल को पुलिस को वायरस से बचाव के लिए फेस वाइजर मिले थे जिनको नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिया गया है।

इसके अलावा नाकों पर तैनात एवं विशेष परिस्थितियों का सामना करने वाले पुलिसकर्मियों को कैल्शियम एवं विटामिन सी की गोलियां दी गई है। ताकि कर्मचारियों का इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग बना रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *