Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो व डी.सी.पी क्राइम श्री लोकेंदर सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए स्पेशल सैल सेक्टर- 85 फरीदाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंदर सिंह व उनकी टीम के एस.आई शेर सिंह, एस.आई राजेन्द्र, ए.एस.आई सुरेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार, एच.सी राकेश कुमार, कुलदीप सिंह, सि0 सन्दीपए रविन्द्र, सुरेन्द्र, जगदीप, सोनू, ने कटटे की नोक पर ताबडतोड स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 बाईकर को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपियों का विवरणः-
1. जयवीर उर्फ कालू
2. नरेन्द्र उर्फ नीरज ठाकुर पुत्र सुरेश निवासी गांव राल थाना वृन्दावन जिला मथूरा यू0पी0।
प्रभारी स्पेशल सैल सेक्टर 85 ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उपरोक्त आरोपीयान मे से एक आरोपी जयवीर उर्फ कालु को दिनांक 24.05.18 को गिरफतार कर लिया था तथा दुसरा हारड कोर आरोपी नेरन्द्र उर्फ नीरज ठाकुर पुत्र सुरेश जो कि फरार चल रहा था को भी गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है।
आरोपियों से थाना से0 07 की 3, थाना शहर बल्लबगढ की 1, थाना एस.जी.एम नगर की 1, थाना तिगांव 1, थाना, कोतवाली की 1, ओल्ड की 1, सूरजकुंड की 1, सराय ख्वाजा की 1, सैन्ट्रल थाना की 1 वारदात सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। व थाना शहर बल्लबगढ की चोरी की एक वारदात सुलझाई गई है।
आरोपी नरेन्द्र उर्फ नीरज ठाकुर पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रह रहा था जो मथुरा, आगरा, कोसी, पलवल, बल्लबगढ व फरीदाबाद ठिकानो पर रह रहा था जिसको गिरफतार कर उसके कब्जे से एक कटटा देशी व 5 रोंद एक वृन्दावन से लूटी कार करेटा व एक अपाचे वाईक बरामद की है। और आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में मु0न0 320 दिनांक 24.06.18 धारा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि अपाचे बाईक शहर बल्लबगढ से चोरी कर रखी थी तथा करीब 11 स्नैचिंग की वारदातो अंजाम देना कबूल किया है।
प्रभारी स्पेशल सैल ने बताया कि आरोपी नीरज ठाकुर एक सातिर किस्म का आरोपी है जिस पर लूट व स्नेचिंग के करीब 40 मुकदमे दर्ज है। जो मथुरा जेल से दिनांक 31.03.18 को बहार आया था जो बहार आने के बाद फरीदाबाद मे करीब 11 चैन स्नेचिंग वारदतो को अंजाम देने बारे कबूल किया हैै।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी विक्रम ठाकुर का 5 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है उससे और भी वारदात सुलझने की संभावना है। आरोपियों से दो देशी कटटा व 3 जिन्दा कारतूस, दो मोटरसाईकल अपाचे वारदात मे प्रयोग, तीन गोल्ड चेन, एक मोटरसाईकल अपाचे चोरी शुदा बरामद की है।
आरोपी नरेन्द्र उर्फ नीरज ठाकुर उपरोक्त का पूर्व अपराधिक विवरण निम्नलिखित है।
1. पशु व्यापारी से 40 लाख रूपये लूट भरतपुर रोड आगरा।
2. 80 किलो चांदी लूट थाना ऐतमादपुर जिला मथुरा यू.पी
3. 60 हजार रूपये की लूट थाना वरसाना यू.पी।
4. गैंगस्टर एक्ट जिला आगरा यू0पी0।
5. मु0न0 425 दिनांक 01.11.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
6. मु0न0 368 दिनांक 01.11.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
7. मु0न0 353 दिनांक 25.09.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
8. मु0न0 396 दिनांक 23.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
9. मु0न0 415 दिनांक 31.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सैन्ट्रल फरी0
10. मु0न0 416 दिनांक 31.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सैन्ट्रल फरी0
11. मु0न0 583 दिनांक 01.11.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना शहर बल्लबगढ फरी0
12. मु0न0 584 दिनांक 01.11.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना शहर बल्लबगढ फरी0
13. मु0न0 317 दिनांक 30.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना मुजेषर फरी0
14. मु0न0 314 दिनांक 03.09.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
15. मु0न0 416 दिनांक 31.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
16. मु0न0 417 दिनांक 31.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
17. मु0न0 418 दिनांक 31.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
18. मु0न0 419 दिनांक 31.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
19. मु0न0 420 दिनांक 31.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
20. मु0न0 421 दिनांक 31.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
21. मु0न0 422 दिनांक 31.10.2005 धारा 356,379 भा0द0स0 थाना सै0 7 फरी0
22. मु0न0 257/2006 धारा 307 भा0द0स0 थाना कोतवाली मथुरा यू0पी0।
23. मु0न0 259/2006 धारा 25/54/59शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली मथुरा यू0पी0।
24. मु0न0 22/2007 धारा 394,411,34 भा0द0स0 थाना जैतमथुरा यू0पी0।
25. मु0न0 782/2006 धारा 379,411 भा0द0स0 थाना शहर बल्लबगढ फरी0
26. मु0न0 69/2007 धारा 379,411 भा0द0स0 थाना श्री निवाषपुरी दिल्ली।
27. मु0न0 45/2007 धारा 25/54/59शस्त्र अधिनियम थाना लौधी कालोनी जिला साउथ दिल्ली।
28. मु0न0 77/2007 धारा 3 यू0पी0 एक्ट पुलिस चौकी जैत मथुरा यू0पी0।
29. मु0न0 335/2007 धारा 147,148,149,307 भा0द0स0 थाना फरह मथुरा यू0पी0।
30. मु0न0 336/2007 धारा 25/54/59शस्त्र अधिनियम थाना फरह मथुरा यू0पी0।
31. मु0न0 120/2007 धारा 223,224 भा0द0स0 थाना ळत्च् जंकषन मथुरा यू0पी0।
32. मु0न0 450/2007 धारा 336,379,411 भा0द0स0 थाना शहर बल्लबगढ फरी0
33. मु0न0 337/2010 धारा 356,379,411 भा0द0स0 थाना कृष्णा कालोनी कोतवाली मथुरा यू0पी0।
34. मु0न0 233/2010 धारा 356,379,411 भा0द0स0 थाना गोतम नगर मथुरा यू0पी0।
35. मु0न0 675/2011 धारा 356,411 भा0द0स0 थाना वृन्दावन मथुरा यू0पी0।
36. मु0न0 1115/2011 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पुलिस चौकी जैत मथुरा यू0पी0।
37. मु0न0 349/2011 धारा 392,411 भा0द0स0 थाना रिफाईनरी मथुरा यू0पी0।
38. मु0न0 226/2015 धारा 379 भा0द0स0 थाना सदर अजमेर जिला राजस्थान।
39. मु0न0 501/2017 धारा 394,506,411 भा0द0स0 थाना गोर्वधन मथुरा यू0पी0।
40. मु0न0 486/2017 धारा 394,411 भा0द0स0 थाना गोर्वधन मथुरा यू0पी0।
41. मु0न0 155/2017 धारा 394 भा0द0स0 थाना वृन्दावन मथुरा यू0पी0।