February 22, 2025

स्पेशल सेल सै-85 ने स्नैचिगं करने वाले दो आरोपियो को दबोचा

0
12
Spread the love

Faridabad News: श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी स्पेशल सेल सै0 85 निरीक्षक राजेन्द्र सिहं व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए स्नैचिगं करने वाले दो आरोपियो को गिरफतार करने मे कामयाबी हासिल की है।

पकडेे गए आरोपियो का विवरणः-

1. गगन पुत्र ब्रहमदेव निवासी रूप नगर गली न0 10 हर्ष विहार पार्ट 2 जैयतपुर दिल्ली।

2. अमन उर्फ विवेक पुत्र कुंन्दन लाल शर्मा निवासी खवासपुर रेवाडी।

आरोपियो से सुलझाई वारदातः-

  1.   Fir no. 82 dt. 24/1/18 u/s 379 A IPC  PS  Sarai Khwaja Fbd
  2.  Case Fir no. 37 dt. 28/1/18  u/s  379 A ipc Ps Kheri Pul  Faridabad

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियो को विशेष सुत्रो से मिली सुचना पर गिरफतार किया गया है आरोपियो से एक मोबाइल फोन व वारदात मे इस्तेमाल की गई स्पलेण्डर मोटर सइाकिल बरामद की गई है उन्होने बताया कि आरोपियान पैसो के लिए वारदात को अंजाम देते थे।

आपको बताते चले कि उपरोक्त आरोपियो ने दिनाकॅ 28.1.18 को भारत क्लोनी निवासी गोरव, जब वह टयुशन के लिए जा रहा था उसका मोबाइल फोन छीन लिया था व दिनाकॅ 24.1.2018 को विशाल नाम के व्यक्ति से सै0 37 फरीदाबाद मे मोबाइल फोन छीन लिया था।

आज आरोपियो को माननीय अदालत मे पेश किया जहा से अदालत ने उन्हे निमका जेल भेज दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *