शुरू हुआ विशेष स्वच्छता अभियान

0
1503
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Sep 2018 : स्वच्छ भारत अभियान की चैथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्स्वच्छता ही सेवा अभियानश् का शुभारम्भ दिनांक 15 सितम्बर-2018 से होगा। यह कार्यक्रम 18 दिवसीय होगा। जोकि 15 सितम्बर से आरम्भ होकर 2 अक्तूबर 2018 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में 18 दिवसीय कार्ययोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलो में स्वच्छता शपथ, बच्चों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए प्रभात फेरी, ग्राम पंचायतों में स्वच्छ ग्राम सभाओं का आयोजन, सार्वजनिक स्थानों पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रमदान, स्कूल आंगनवाडी पंचायत घर जैसे सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई, ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन की जानकारी, आदि का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला फरीदाबाद की नगराधीश बलीना की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा गया कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में आमजन मानस का बहुत योगदान होताहै। इसलिए इस अभियान के दौरान आमजन मानस की भागीदारी सुनिश्चित करें एवं दैनिक गतिविधियों के अनुसार गतिविधि कराना सुनिश्चित करे।  इस बैठक में उप चिकित्सा अधिकारी रामभगत, उदयपाल भाटी, को बैंक, पूजा शर्मा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लभगढ, अजय कुमार सिंह,  संजय राघव, उपेन्द्र सिंह जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रा0 मुख्य रुप से मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here