फरीदाबाद। प्रमुख औद्योगिक संगठन आईएमएसएमई आफ इंडिया द्वारा 22 जून को एक विशेष रोजगार मेले (जॉब फेयर) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संगठन के कार्यालय सैक्टर 11 मथुरा रोड़ पर किया जाएगा।
आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने बताया कि इस जॉब फेयर के लिये संगठन के सभी सदस्यों और आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। मेले की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें 1500 रूपये से 4500 रूपये तक प्रति अप्रेन्टिस प्रति माह एम्पलायर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। यही नहीं ईएसआई, पीएफ और बोनस संबंधी कोई लायबिल्टी नहीं होगी और अप्रेन्टिस को एक वर्ष उपरांत नियमित कोई शर्त नहीं होगी।
श्री चावला ने बताया कि आईएमएसएमई आफ इंडिया ने इस माह एक विशेष ड्राइव चलाई है जिसके तहत एनएपीएस पोर्टल पर अधिकतम सदस्यों को रजिस्टर्ड कराया जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन का लाभ यह है कि पोर्टल द्वारा अप्रेन्टिस को अंगेज्ड किया जा सकता है।
श्री चावला के अनुसार एनएपीएस पोर्टल में पंजीकृत होने व जॉबफेयर में शामिल होने के लिये इच्छुक उद्यमी व युवा आईएमएसएमई आफ इंडिया कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।