Faridabad News, 06 Feb 2020 : डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के हिंदी विभाग द्वारा विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया| विशिष्ट वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के पी जी डी ए वी कॉलेज के हिंदी विभाग के विशिष्ट प्रवक्ता डॉ हरीश अरोड़ा ने “विविध गद्य विधाओं की सैद्धांतिक” विषय पर व्याख्यान देकर विद्यार्थियों को एक नये दृष्टिकोण से साहित्य की विविध विधाओं की संक्षिप्त एवं रोचक जानकारी दी जिससे विद्यार्थियों में हिंदी विषय के प्रति ललक एवं रुचि जागृत हो सके। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सतीश आहूजा ने बताया कि आज के आधुनिकता में राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रति रुचि बनाये रखने के उद्देश्य से इस प्रकार के व्याख्यान का आयोजन करवाया जाता है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष की प्रवक्ता डॉ सुनीति आहूजा ने हरीश अरोड़ा को पौधा भेंट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ सविता भगत, डॉ शिवानी, ममता कुमारी, श्वेता वर्मा, कमलेश, मेघा एवं डॉ अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।