गुरुग्राम : पहला ऑल इंडिया स्पोर्ट्स क्यूब जूनियर लीग अंडर – 14 मैच में स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने दिल्ली कैपिटल इलेवन को 8 विकेट से हराया। यह मुकाबला गुरुग्राम नई स्पोर्ट्स क्यूब सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंट मैदान पर खेला गया I इस मैच का उद्घाटन स्पोर्ट्स क्यूब सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंट मेंटर और पूर्व आईपीएल खिलाडी मनविंदर बिसला के द्वारा किया और साथ मैं कोच विनय और मोहित भी उपस्थित थे I इस मौके पर हेड कोच विनय ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और यह मैच स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी और दिल्ली कैपिटल इलेवन के साथ खेला गया। स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। दिल्ली कैपिटल इलेवन टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए राघव हाडा ने 44 रन, गर्व ने 35 रन, मयूरी ने 27 रन, अहिल ने 17 रन बनाए| स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए नकुल ने 5 विकेट ली, आर्यन यादव और दीपांकर यादव ने 1-1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने 35 .1 ओवर में 2 विकेट में 157 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन यादव ने 66 रन, विहान ने 43 रन, नमन गर्ग ने 19 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल इलेवन टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए दिनी खिलाडी रन आउट हुए है। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नकुल को दिया गया (स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम से)