Faridabad News, 20 Oct 2019 : जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा संचालित ज्ञानशाला फरीदाबाद द्वारा खेल दिवस का भव्य समारोह चौधरी छोटू लाल पार्क, सैक्टर 11 में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सभा अध्यक्ष विजय नाहटा पूर्व अध्यक्ष बहादुर सिंह दुगड़ ने किया। बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया।
इस अवसर पर ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती मंजू लूणिया ने बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेशनल फोरम के मंत्री श्री भरत बेगवॉनी ने आज के इस मोबाइल युग मे बच्चो को घर से बाहर निकल परम्परागत खेलों से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। तेयुप मंत्री विनीत बैद ने बताया कि खेल स्वस्थ जीवन हेतु आवश्यक है। क्रिएटिव तंत्रा के राकेश गुप्ता ने बताया कि खेल बच्चो को ना केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, बल्कि सहयोग, कार्य नियोजन एवं सम्पादन के गुण भी सिखाता है। समारोह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस, लेमन रेस, चैन रेस, हॉर्स रेस, सी एंड लर्न व अन्य खेलों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुशीला दुगड़, विवेक बैद, शांति जैन विजय नाहटा, बहादुर सिंह दुगड़ ने विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ज्ञानार्थियो को मेडल से सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर क्रिएटिव तंत्रा के सुनील और नीलम सहित जितेंद्र लूणिया, स्वाति लूणिया, सरिता बांठिया, समता जैन, रचना सेठिया, प्रभा सहित गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे। राकेश गुप्ता ने पूरे आयोजन के सफल निष्पादन में योगदान दिया।