Faridabad News, 11 Nov 2018 : खेलों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बढता है। कबड्डी हमारी प्राकृतिक धरोहर है और इसे आगे बढ़ाना हमारा नैतिक धर्म। यह वक्तव्य कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने गांव गोठड़ा मोहबताबाद के बाबा घनश्यामदास स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे विजय प्रताप ने रिबन काटकर कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
विजय प्रताप ने सभी खिलाडिय़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। प्रथम एवं द्वितीय आने वाली टीमों को 21 एवं 15 हजार रुपए का इनाम भी दिया। विजय प्रताप ने कहा कि हमें खेलां को बढ़ावा देना चाहिए। आज के आधुनिक युग में हमें आउटडोर खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। बच्चे इंडोर गेम्स कम्पयूटर, मोबाइल गेमों के प्रति अधिक लगाव रखते हैं, जिसके चलते उनमें सामाजिक दुर्भावना एवं अनेक प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक रोग उत्पन्न हो जाते हैं। इन गेमों की वजह से आजकल छोटे-छोटे बच्चों को चश्मे लग जाते हैं। उन्होंने कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली कमेटी का इस तरह के टूर्नामेंटों के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। कबड्डी टूर्नामेंट में पलवल पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, इंसपेक्टर सुरेश भड़ाना, इंसपैक्टर सुभाष चन्द, इंसपैक्टर राजेन्द्र भड़ाना, गजराज सरपंच, मदनलनाल मास्टर, हेतराम, पप्पू सरपंच, श्रीचंद फौजी, सुरेन्द्र हवलदार, बिजेन्द्र फौजी, अंतर्राष्टीय कबड्डी खिलाड़ी श्यामबीर छाबड़ी, सुमित भड़ाना, पप्पन, मेमपाल एवं अनिल भड़ाना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।