Faridabad News, 29 Aug 2019 : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी विभागों की छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ फिट इंडिया शपथ के साथ हुआ । इसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने खेलों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने तथा अपने आस पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमति नम्रता शर्मा ने छात्राओं को खेल दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव 29 अगस्त का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद का हमारे देश के खेलों मेें अहम योगदान है, वे पहले एसे खिलाड़ी थे, जिन्होने भारत को ऑलंपिक की हाकी प्रतिस्पर्धा में तीन बार स्वर्ण पदक दिलवाया था। उनकी याद में राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की गई है। इस मूवमेंट का मुख्य उदेश्य लोगों को खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्राओं को खेलों एवं योग के प्रति जागरूक किया गया तथा इस अवसर पर छात्राओं द्वारा योग प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्याल में खो खो, बैडमिंटन, बास्केट बाल, वॉलीबाल तथा परांपरिक खेलों में पिठू रेस, रस्सी कूद, इमली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं को 10 से 11 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को संबोधित करने का विडियो दिखाया गया । महाविद्यालय की सभी खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक विभाग के प्राध्यापक डा. बलवीर दहिया की देखरेख में हुई तथा योगासन का संचालन श्री बलराम यादव ने किया। इस अवसर पर श्रीमति कृष्णा श्योराण, श्रीमति अमिता, श्रीमति रीतिका गुप्ता, श्रीमति सतविंद्र कौर, श्रीमति नीलम रानी, डा. पारूल राणा, डा. प्रीति रैना, श्रीमति शालिनी खुराना, श्रीमति प्रीति अरोड़ा, पूजा लोहट, डा. रमन कुमार, आदि मौजूद रहे।